लज़ीज़ पिज्जा में पहली उड़ान द्वारा महफ़िल ए शाम का आयोजन।

बिहारशरीफ: मदरसा मार्केट स्थित लज़ीज़ पिज्जा में पहली उड़ान द्वारा महफ़िल ए शाम का आयोजन किया गया।इस आयोजन में शायरी,संगीत कविता,ग़ज़ल,नज़्म, से कलाकारों ने  भावपूर्ण कला दिखा कर  दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर पहली उड़ान के संस्थापक आदित्या प्रताप ने बताया कि इस तरह का आयोजन से पहली उड़ान के तरफ से आयोजित ओपेन माइक में जिन कलाकारों ने अच्छा किया था, उन कलाकरों को आगे बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है आपको बताते चलें कि इससे पहले पहली उड़ान ओपन माइक के माध्यम से युवा कलाकारों को मंच देते आई है।

इस कार्यक्रम के प्रायोजक लज़ीज़ पिज्जा के संचालक सलमान बट ने सभी कलाकारों की कला को सराहा।इस महफ़िल ए शाम के पार्टनर ग्रुप रहे फ्रेंड्ली ग्रुप,नव बिहार दूत,नालन्दा24।

इस कार्यक्रम में रैपर सद्दू, सूरज , नवनीत कृष्णा, बीके सिंह , श्रीनिवास, सीनू राज, धर्मेद्र कुमार,कृष,दीपक लाल,

विशेष अतिथि भईया अजीत आदि उपस्थित रहे।