किसान कॉलेज में भारत स्वच्छता 2.0 अभियान के तहत किसान कॉलेज कैम्पस और सूर्यमंदिर छठ घाट का सफ़ाई किया गया। यह कार्यक्रम किसान कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया। कालेज परिसर को भारत स्वच्छता 2.0 अभियान के द्वारा साफ़-सफ़ाई एवं स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने कॉलेज परिसर को सफ़ाई की और अपने परिसर के साथ- साथ अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ और साफ़ रखने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का मूल उद्धेश्य कॉलेज परिसर और सूर्यमंदिर छठ घाट में प्लास्टिक के कचरे को हटाना था। इस मौके पर किसान कॉलेज के एनएसएस के नोडल पदाधिकारी डॉ अनुज सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में स्वच्छता हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। यह समय भारत वर्ष के लिए बदलाव का समय है, बदलाव के इस दौर में यदि हम स्वच्छता के क्षेत्र में पीछे रह गए तो आर्थिक उन्नति का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। साथ ही हमें इसे एक बड़े स्तर पर भी देखने की जरूरत है ताकि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। एवं इस अवसर पर कॉलेज के NSS के अधिकारी के साथ-साथ एनसीसी के डॉ संजय कुमार एवं एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए।
0 Comments